अमरावती/दि.28- जलगांव से सरकारी राशन का चावल अन्यत्र बेचने ले जा रहे ट्रक को पुलिस आयुक्त के सीआइयू पथक ने रविवार को बडनेरा थाना क्षेत्र में पकड़ा. दो आरोपी अमित सिंह घनश्यामसिंह निशाद (38, नांदघाट), योगेश जिजोधन निशाद (19) को पकड़ा गया है. आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने समाधानकारक जवाब नहीं दिए. माल सहित ट्रक बडनेरा थाने में डिटेन करने की जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि रविवार को जानकारी मिली कि जलगांव से सरकारी चावल ट्रक सीजी 04-एमडी-2600 से अकोला होते हुए बडनेरा हाइवे से जा रहा है. ट्रक को रोका गया. उसमें 30 टन चावल कीमत 15, 26, 250 और ट्रक कीमत 30 लाख ऐसे कुल 4526250 का माल जब्त किया गया. जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आपूर्ति विभाग को सूचित किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटील, विक्रम साली, सहायक आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में अपराध गुप्तचर यूनिट के प्रभारी अधिकारी स.पु.नि.महेंद्र इंगले, पु.उप.नि.गजानन राजमल्लु, पु.हे.कां. सुनील लासुरकर, विनय मोहोड,न.पु.सि.जहीर शेख, अतुल संभे, पु.सि.राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर ने की.