अमरावतीविदर्भ

कार सहित शराब जब्त

विशेष पुलिस दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.१८- अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस दल ने आज चांदुरबाजार क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कार सहित शराब का जखिरा जब्त किया है. पुलिस ने शराब की तस्करी करनेवाले कोलविहीर निवासी २२ वर्षीय आकाश गडलिंग को हिरासत में लिया है. आरोपी के कब्जे से बॉबी कंपनी के संजीवनी कंपनी के देशी शराब की ६ पेटियां मूल्य १८ हजार व एक कार नंबर एमएच-२९ सी-१२३२ मूल्य ७० हजार कुल ८८ हजार रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन के मार्गदर्शन में एपीआई अजय आकरे, रवीद्र बावणे, सय्यद अजमत, स्वप्नील तंवर, पंकज फाटे,  विनोद बोबडे, मंगेश मस्के, चालक पोका वसीम शहा ने की.

Back to top button