अमरावतीमहाराष्ट्र

माताखिडकी के जायजे के दौरान सडक पर रखा बिल्डींग मटेरियल का साहित्य जब्त

मनपा उपायुक्त मडावी ने नाले की करवाई सफा

* क्षेत्र के नागरिकों से किया संवाद
अमरावती/दि.29– मनपा उपायुक्त (प्रशासन) माधुरी मडावी ने आज माताखिडकी परिसर के नाले का जायजा किया. जायजे के दौरान सडक पर पडे बिल्डींग मटेरियल की रेती और गिट्टी जब्त कर ली. पश्चात नाले की युद्धस्तर पर सफाई करवाई और परिसर की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के नागरिकों से संवाद किया. इस समय सहायक आयुक्त सुभाष जानोरे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक राजेश राठोड, स्वास्थ निरीक्षक व मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.
अमरावती मनपा क्षेत्र का स्वच्छता का दर्जा सुधारने और इसमें अधिक से अधिक नागरिकों का समावेश करने के लिए बुधवार को सुबह शहर के माताखिडकी परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में मनपा उपायुक्त माधुरी मडावी ने सहभाग लिया. माताखिडकी परिसर में शुरु रहे स्वच्छता का जायजा भी उन्होंने किया और नागरिकों से संवाद कर शौचालय व स्वच्छता बाबत जानकारी ली. इस परिसर के नाले की सफाई भी जेसीबी के जरिए की गई और भारी संख्या में रहा कचरा साफ किया गया. इस नाले में अनेक स्थानों पर कचरो के ढेर रहने से पानी बहता दिखाई नहीं दिया. जेसीबी की सहायता से कचरा हटाने के बाद नाले के पानी का प्रवाह बढ गया. इसी तरह अन्य नाले भी स्वच्छ रहे और शहर के भी अन्य स्थानों पर जो छोटे-बडे नाले है उसे भी स्वच्छ करने के निर्देश के साथ परिसर अतिक्रमण मुक्त करने की सूचना संबंधितो को मडावी ने दी. माताखिडकी के नाले पर बिल्डींग मटेरियल की रेती-गिट्टी सडक पर रहने से उसे जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई माधुरी मडावी की उपस्थिति में की गई. इस अभियान के तहत सडक किनारे फेंका गया कचरा, पेडो की टहनियां और कचरा उठाया गया. नागरिकों से भी अपना परिसर स्वच्छ रखने का आवाहन मडावी ने किया.

 

Related Articles

Back to top button