अमरावती

नौकरी का प्रलोभन देकर 16 हजार का चुना लगाया

पुलिस आयुक्त से सौरभ शेंडे ने मांगा न्याय

अमरावती/दि.16 – एक अस्पताल में काम करने वाले सौरभ शेंडे को नागपुर निवासी अनुज भुयार ने नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर फोन पे के माध्यम से करीब 16 हजार रुपए लेकर धोखाधडी की. इसपर सौरभ ने पुलिस आयुक्त से ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.
सौरभ रोशन शेंडे ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वह रिम्स अस्पताल में काम करता था. उस समय नरेंद्र भुयार नामक मरीज वहां भर्ती था. उसकी छुट्टी के बाद दूसरे दिन नरेंद्र के बेटे अनुज भुयार ने सौरभ शेंडे को फोन किया और कहा कि, तु बैंक में नौकरी करेगा क्या? उसने हां कहा. उसके अनुसार सौरभ ने उसे पहली बार 12 हजार 800 रुपए दिये. दूसरी बार 2 हजार 400 और तीसरी बार 650 रुपए इस तरह फोन पे के माध्यम से 15 हजार 850 रुपए दिये. परंतु नौकरी का प्रलोभन देने वाला अनुज भुयार सौरभ शेंडे को तब से केवल घुमा रहा है. अनुज भुयार खुद को डॉ.सुनील देशमुख का दामाद बताता है और नागपुर में आईडीबीआई बैंक का मैनेजर कहता है. धोखाधडी करने वाले अनुज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, ऐसी मांग करते हुए प्रहार के वृषभ मोहोड, आकाश खारोडे, सौरभ शेंडे, अजय तायडे, प्रतिक तायडे, कुणाल खंडाले, प्रणय कावरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button