अमरावती

शिवाजी राज होले का सब जुनियर राष्ट्रीय सेपक टकरा स्पर्धा के लिए चयन

28 मार्च से 5 अप्रैल के बीच जयपुर में होगी राष्ट्रीय स्पर्धा

मोर्शी/ दि. 28– स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9वीं का विद्यार्थी चि. राज होले यह विद्यार्थी खिलाडी का 28 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान राजस्थान में जयपुर में होनेवाले सबजुनियर राष्ट्रीय सेपक टकरा स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र राज्य की टीम में चयन हुआ है. वे 24 तारीख से नागपुर मेेंं हुई प्रॅक्टीस शिविर में शामिल हुए.
8 मार्च को नागपुर में हुई चयन जांच में संपूर्ण महाराष्ट्र के विविध जिले से लगभग 30 से अधिक खिलाडी शामिल हुए थे. जिसमें से राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 8 खिलाडियों की टीम का चयन किया गया. जिसमेंं शिवाजी शाला के राज होले इस खिलाडी का चयन हुआ तथा इसी शाला के आर्यन सोनारे, रेतन धार्मिक, आर्यन ठाकरे इन विद्यार्थियों को आरक्षित खिलाडी के रूप मेंं चयन किया गया.
राज होले के चयन संबंध मेें अमरावती जिला सेपक टकरा असोसिएशन के सेके्रटरी हनुमंत लुंगे, शाला के मुख्याध्यापक एम. एस. बोंडे, उप मुख्याध्यापक डोंगरे, पर्यवेक्षक एस.एन. गुर्जर, आर. एम. देशमख, क्रीडा शिक्षक श्रीकांत देशमख, मनोज देशमुख, अजय हिवसे, वर्ग शिक्षिका प्रेमा नवरे, अनिल जावडे, अनिकेत काले सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विविध क्रीडा संगठनों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button