अमरावती

हव्याप्र की महिला खिलाड़ियों का आंतर विद्यापीठ स्पर्धा हेतु चयन

सभी खिलाड़ी अमृतसर के लिए रवाना

अमरावती/दि.26– स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षण केंद्र में नियमित प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ी का चयन संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की टीम में होने के साथ ही 27 से 31 मार्च दरमियान गुरुनानक देव युनिव्हर्सिटी अमृतसर में होने वाली अ.भा. आंतर विद्यापीठ स्पर्धा के लिए अमरावती विद्यापीठ की टीम रवाना हुई है. इसमें सुखदा हंबर्डे,राधिका मानकर, साक्षी कलसकर, भाग्यश्री कलाने का समावेश होकर खिलाड़ियों का स्पर्धा पूर्व प्रशिक्षण हव्याप्र मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एजूकेशन जिम्नास्टिक हॉल में हुआ. टीम के साथ प्रशिक्षक के रुप में आशिष हटेकर का सहभाग है. स्पर्धा पूर्व प्रशिक्षण शिविर दरमियान खिलाड़ियों को जिम्नास्टिक्स विभाग प्रमुख प्रशिक्षक प्रा. आशिष हटेकर, एनआयएस प्रशिक्षक सचिन कोठारे, अक्षय अवघाते, प्रा. संजय हिरोडे, प्रा. नंदकिशोर चव्हाण ने मार्गदर्शन किया.
स्पर्धा की सफलतार्थ मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के साथ ही मंडल के सचिव तथा जिला जिम्नास्टिक्स संगठना की सचिव व महाराष्ट्र हौशी जिम्नास्टिक्स संगठना की उपाध्यक्षा प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, जिला जिम्नास्टिक्स संगठना के अध्यक्ष प्रा. रविन्द्र खांडेकर, उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष प्रा. राजेश पांडे, मंडल के कोषाध्यक्ष डॉ.सुरेश देशपांडे,कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, उपाध्यक्ष डॉ.श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, डीसीपीई के पूर्व प्राचार्य डॉ. के.के.देबनाथ,प्र.प्राचार्य डॉ. अजयपाल उपाध्याय, संगाबा अमरावती विद्यापीठ के शा.शि.संचालक डॉ. अविनाश असनारे,चयन समिति अध्यक्षा डॉ.कविता वाटाणे,सदस्य डॉ.अजय बोंडे, डॉ. चंद्रशेखर कडू, अभियांत्रिकी महा. प्राचार्य डॉ. ए.बी. मराठे, प्रा. दीपा कान्हेगावकर, जिला जिम्नास्टिक्स संगठना के पदाधिकारी सदस्य प्रा. कमलाकर शहाणे, अनंत निंबोले, विकास पाध्ये, मधुकर कांबे, प्रा. डॉ. कविता वाटाणे,प्रा.विलास दलाल, प्रा. ललीत शर्मा आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button