अमरावती

देव सुंदरकर का अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा के लिए चयन

ग्रीको-रोमन प्रकार में की जीत हासिल

अमरावती/दि.२८-हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में 3 से 5 दिसंबर के दरमियान हुई आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में अमरावती के मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय के बीए अंतिम वर्ष के छात्र देव दीपक सुंदरकर ने ग्रीको-रोमन प्रकार में 67 किलो वजन गुट में जीत हासिल की व उसका हरियाणा भिवानी में होने वाली अ.भा. आंतरविद्यापीठ कुश्ती स्पर्धा के लिए चयन किया गया है देव सुंदरकर यह श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कुश्ती विभाग में डॉ. संजय तिरथकर, डॉ. संजय तिरथकर, डॉ. रणवीरसिंग राहाल, जितेन्द्र भुयार के मार्गदर्शन में सराव करता है.
देव के पिता दीपक सुंदरकर एक समय में उत्कृष्ट पहलवान थे. वे अब पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. देव की इस सफलता पर हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य,सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ.श्रीकांत चेंडके, डॉ. स्मिता देशमुख, प्रा.विलास ठाकरे, डॉ. संजय तिरथकर,एड.प्रशांत देशपांडे,प्रा.रविन्द्र खांडेकर,अतुल तिरथकर, मो. परवेज, मुरारी श्रीवास व ज्येष्ठ पहलवानों ने अभिनंदन कर आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button