अमरावती दि.8 – स्थानीय श्री गणेशदास राठी शिक्षा संस्था व्दारा संचालित श्री गणेशदास राठी विद्यालय में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी सक्षम सतीश चक्रे का राष्ट्रीय स्तर कला उत्सव वर्ष 2021-22 के लिए पारंपारिक लोकनृत्य कला प्रकार में चयन किया गया.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की प्रतिभा पहचानकर उनके कलागुणों को बढावा देने के लिए शालेय शिक्षा व साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से 2015-16 से कला उत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है. प्रत्येक राज्य से विभिन्न 9 कलाप्रकार की 9 टीम राष्ट्रीय स्तर पर शामिल होती है. जिलास्तर, राज्यस्तर, राष्ट्रीय स्तर इस तरह यह कला उत्सव स्पर्धा विभाजित की जाती है. इससे पहले सक्षम ने जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान निश्चित किया है. कोविड 19 को देखते हुए 11 जनवरी को पुणा से ऑनलाइन तरीके से राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए अपना कला प्रदर्शन करेगा. सक्षम की सफलता पर संस्था अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ.गोविंद लाहोटी, प्राचार्य संजय पाचंगे, उपप्राचार्या मिना शर्मा, पर्यवेक्षक शैलेश सुताने, रविंद्र सारडा व सभी शिक्षकों ने प्रशंसा व अभिनंदन करते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी.