अमरावती

सुचना अधिकारी शैलजा वाघ का उताणे स्मृति पुरस्कार हेतु चयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – स्थानीय शब्दशक्ति सार्वजनिक ग्रंथालय तथा शब्दप्रभू मासिक द्वारा विगत दस वर्षों से लगातार विविध क्षेत्रों में कार्य करनेवाली कर्तव्यनिष्ठ महिलाओं को मातोश्री कमलाबाई मनोहरराव उताणे के स्मृति दिवस उपलक्ष्य में महिला पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष सूचना व जनसंपर्क विभाग की सूचना अधिकारी व फिलहाल नागपुर के सूचना सहायक संचालक कार्यालय में कार्यरत शैलजा वाघ दांदले को स्व. कमलाबाई उताणे स्मृति पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है.
मूलत: अकोला निवासी शैलजा वाघ दांदले इससे पहले अमरावती जिला सूचना कार्यालय में बतौर सूचना अधिकारी कार्यरत थी और उन्होंने मुंबई स्थित सूचना कार्यालय में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया है. ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाली शैलजा वाघ दांदले विख्यात वाद-विवाद पटू है और उन्होंने विगत 12 वर्षों के दौरान लोकराज्य मासिक के जरिये बेहतरीन कार्य किया है. आगामी 20 दिसंबर को संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में समारोहपूर्वक मान्यवरों के हस्ते शैलजा वाघ दांदले को शाल व सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. इस आशय की जानकारी पुरस्कार चयन समिती की अध्यक्षा मंजूषा उताणे, सदस्य डॉ. शुभांगी इंगोले, योगिता बोंडे, सविता सायत, मनीष मराठे, मंगला हरणे तथा शब्दप्रभू मासिक के संपादक गोपाल उताणे ने दी है.

Related Articles

Back to top button