आकांक्षा असनारे व गायत्री साखरकर का आरडी परेड के लिए चयन
विद्याभारती की महिला कैडेटस् ने हासिल की शानदार उपलब्धि
अमरावती/दि.25- आगामी 26 जनवरी को देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजीत होनेवाली गणतंत्र दिवस की परेड हेतु स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय की दो छात्राओं तथा एनसीसी महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन यूनिट-4 की सिनिअर अंडर ऑफिसर आकांक्षा असनारे तथा ज्युनिअर अंडर ऑफिसर गायत्री साखरकर का चयन हुआ है. जिसके चलते ये दोनों छात्राएं विगत 18 दिसंबर से शुरू हुए गणतंत्र दिवस परेड के प्रैक्टिस कैम्प में हिस्सा ले रही है.
बता दें कि, महाराष्ट्र राज्य में एनसीसी हेतु करीब 1 लाख छात्राएं प्रवेशित है. जिसमें से समूचे राज्य से केवल 57 कैडेटस् का महाराष्ट्र एनसीसी कैडेटस की ओर से दिल्ली भेजे जाने हेतु चयन किया गया है. जिनमें अमरावती की आकांक्षा असनारे व गायत्री साखरकर इन दो कैडेटस् का समावेश है. ऐसे में इस प्रतिष्ठापूर्ण उपलब्धि हेतु इन दोनों छात्राओं का ग्रुप कमांडर एस. के. झा, डेप्युटी कमांडर कर्नल अनुप रावत, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गणेश उपाध्याय, एस. एम. अशोक कुमार, संगलुरा, हवालदार जसवीर सिंह, विद्याभारती महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर व एएनओ कैप्टन मिथलेश राठोड सहित शहर के अनेकों गणमान्यों ने अभिनंदन किया.