मृणमयी तिरथकर का जलतरण स्पर्धा के लिए चयन
भुवनेश्वर में हो रही अखिल भारतीय विद्यापीठ जलतरण स्पर्धा
अमरावती/ दि.24- हाल ही में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के जलतरण विभाग में अंतर महाविद्यालयीन जलतरण स्पधाएं ली गई. जिसमें हव्याप्र मंडल के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी में बीई अंतिम वर्ष की छात्रा मृणमयी संजय तिरथकर ने हिस्सा लिया था. इस जलतरण स्पर्धा में मृणमयी ने प्रथम स्थान हासिल किया. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की टीम के जलतरण रिले के लिए उसका चयन किया गया है. यह स्पर्धा 26 दिसंबर तक ओरिसा के भुवनेश्वर में हो रही है.
इस स्पर्धा के लिए अमरावती विद्यापीठ की टीम रवाना हो गई है. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मराठे, संचालक डॉ.श्रीकांत चेंडके, डॉ.माधुरी चेंंडके, डॉ.कामिनी मामर्डे, डॉ.सिरिश कोपरे ने मृणमयी का अभिनंदन किया है. मृणमयी तिरथकर ने इससे पहले भी राज्यस्तरीय स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया था. मृणमयी हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के जलतरण विभाग के डॉ.लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ.प्रतिभा भोंडे, डॉ.योगेश निर्मल के मार्गदर्शन में प्रैक्टीस कर रही है.