अमरावती

पोटे इंजिनिअरींग के 18 विद्यार्थियों का पर्सिस्टंट कंपनी में चयन

4.71 लाख के सालाना पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट

अमरावती/दि.6– स्थानीय पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजिनिअरींग के कंप्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व टेली कम्युनिकेशन विभाग के अंतिम वर्ष में रहनेवाले प्रज्वल भारसाकले, श्रेयस नागपुरे, रूद्रेश पसारकर, नैनिका गणगणे, ओम कट्यारमल, उत्कर्ष टाले, यश इंगोले, हिमांशू राउत, अर्पिता ताथे, पूजा सपाटे, समृध्दी भुसारी, पीयूष टाले, अभिजीत काटोरे, ट्यूलिप देशमुख, अभिजीत शहाणे, रिध्दी जाजू, वेदांती राउत तथा अथर्व जहांगीरदार इन 18 छात्र-छात्राओं का चयन पर्सिस्टंट सिस्टीम्स् नामक बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन हुआ है और इन सभी चयनीत विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा 4.71 लाख रूपये के सालाना पैकेज की ऑफर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, प्रॉडक्ट बेस कंपनी रहनेवाली पर्सिस्टंट सिस्टीम में पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग के विद्यार्थियों को दुबारा सेकंड फेज में प्लेसमेंट का अवसर उपलब्ध कराया. जिसके चलते पहले फेज में 6 व दूसरे फेज में 12 ऐसे कुल 18 विद्यार्थियों का इस कंपनी में चयन हुआ है. इन सभी चयनीत विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की प्रतिक्रिया ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के लिए बेहद समाधानकारक है और अभिभावकों द्वारा दी गई विश्वासदर्शक प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट विभाग की प्रमुख प्रा. मोनिका उपाध्याय (जैन) ने सभी अभिभावकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि, पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आगे भी बहुराष्ट्रीय कंपनियोें का आना जारी रहेगा और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में महाविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का चयन होना इस बात का प्रतिक है कि, पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज कैम्पस प्लेसमेंट में सबसे अव्वल है. जारी शैक्षणिक सत्र में अब तक 35 से अधिक कंपनियों के कैम्पस ड्राईव ऑनलाईन पध्दति से पूरे हो चुके है और अब तक विभिन्न कंपनियों में इस महाविद्यालय के करीब 450 विद्यार्थियों का चयन भी हो चुका है. महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को कैम्पस् प्लेसमेंट में सहायक रहनेवाले सभी प्रकार के ट्रेनिंग अपनी फिनिशिंग स्कुल द्वारा नि:शुल्क दी जाती है. जिसमें सेकंड ईयर से ही टेक्नीकल, एप्टीट्यूड, रिझनिंग, इंग्लिश कम्युनिकेशन, ग्रुप डिस्कशन, रिझ्यूम बिल्डींग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट व इंटरव्यू की तैयारी करायी जाती है. जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों में आकलन शक्ति, इंग्लिश कम्युनिकेशन तथा इंटरव्यू के लिए आवश्यक हाजीर जवाबी का गुण अंगीकार होता है और वे तकनीकी रूप से सक्षम होते है.
सभी चयनीत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट विभाग सहित अपने-अपने विभागों के प्रति आभार ज्ञापित किया. वहीं सभी चयनीत विद्यार्थियों संस्थाध्यक्ष व पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटील सहित संस्था के संचालक, महाविद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य, प्राध्यापकों व शिक्षकेत्तर वर्ग द्वारा अभिनंदन किया गया है.

Related Articles

Back to top button