अमरावतीमुख्य समाचार

तनषु तिवारी का अंडर-17 राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट टीम में चयन

अगले माह श्रीलंका में देश का प्रतिनिधित्व करेगा अमरावती का सपूत

अमरावती/दि.1- स्थानीय नमुना परिसर निवासी तथा ब्रदर्स स्पोर्टस् नामक खेलकूद संबंधी साहित्य की दुकान के संचालक राजेश तिवारी के सुपुत्र तनषु तिवारी का टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अंडर-17 राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में चयन किया गया है. ऐसे में तनषु तिवारी अब आगामी फरवरी माह के दौरान होनेवाली इंडो श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट मैच सिरीज 2021-22 में देश का प्रतिनिधित्व करेगा. यह क्रिकेट स्पर्धाएं 4 से 7 फरवरी के दौरान श्रीलंका के कोलंबो, मटारा व हमबनटोटा में खेली जायेगी. उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों चिपलूण में स्टेट लेवल अंडर-17 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा हुई थी. जिसमें तनषु तिवारी ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था और चयनकर्ताओं द्वारा उसे श्रीलंका के साथ मैच खेलने हेतु तैयार की गई टीम में जगह दी गई.
तनषु राजेश तिवारी स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की कक्षा 11 वीं का छात्र है तथा गोल्डन किडस् के मैदान पर क्रिकेट गुरू सराफ सर के मार्गदर्शन में नियमित रूप से क्रिकेट की प्रैक्टिस करता है. उसकी मां शमा तिवारी एक सफल गृहिणी है, वहीं परिवार में बडी बहन रक्षा तिवारी भी है, जो बियाणी कॉलेज में कक्षा 12 वीं की छात्रा है. तनषु तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों व परिजनों को दिया है.

Related Articles

Back to top button