अमरावती

राष्ट्रीय जलतरण शिविर के लिए मंडल के 10 तैराकों का चयन

अमरावती/दि.10 – 79 वां राष्ट्रीय जलतरण टूर्नामेंट 21 से 25 जुलाई 2023 तक बैंगलोर में आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के लिए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के 10 तैराकों का चयन किया गया है. इस प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया पुणे में शिव छत्रपति खेल परिसर और नासिक में लड़कियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में आयोजित की गई थी. इस चयन प्रक्रिया में कौस्तुभ गाडगे, वेदांत सराफ, पार्थ ताम्बुलकर, आदित्य थेटे, यश दुर्गे, मंडल के जय वानखेड़े, संजली वानखेड़े, अदिति खेटे, जसमित कौर, अंजलि राउत को चुना गया है. ये सभी तैराक पिछले बारह वर्षों से मंडल की तैराकी का अभ्यास कर रहे हैं. मंडल द्वारा इन सभी खिलाड़ियों को गुणवत्ता प्रशिक्षण और अद्यतन सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं. तैराकों को उचित प्रशिक्षण देने के लिए कोच प्रो. डॉ. योगेश निर्मल, डॉ. प्रतिमा बोंडे अथक परिश्रम कर रहे हैं. मंडल के प्रधान सचिव, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रमेशपंत गोडबोले, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, सचिव प्रो. डॉ. माधुरिताई चेंडके, उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव प्रो. रवींद्र खांडेकर, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, एसोसिएशन के सचिव वसंतराव हरणे, टॉमी जोश, मयूर कुमार सहित सभी पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button