रोजगार सम्मेलन में 1844 उम्मीदवारों का चयन
संकल्प बहुउद्देशीय संस्था का उपक्रम

अमरावती/दि.5 – संकल्प बहुउद्देशीय संस्था की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में संस्था अध्यक्ष नितिन कदम व्दारा नौकरी विषयक रोजगार सम्मेलन का आयोजन 2 व 3 अक्तूबर को किया गया था. जिसमें 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवायी. इस अवसर पर सम्मेलन को शहर के विविध मान्यवरों ने भेंट दी. सम्मेलन में आए 1844 विद्यार्थियों का सहकारी बैंक, निजी बैंक, औद्योगिक क्षेत्र, नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती, हैदराबाद, इंदौर, पुणे की विविध कंपनियों व्दारा चयन किया गया.
इस समय आयोजक नितिन कदम ने कहा कि आगे संपूर्ण महाराष्ट्र भर के विद्यार्थियों के लिए भव्य रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. संकल्प बहुउद्देशीय संस्था व्दारा इस दो दिवसीय रोजगार सम्मेलन में संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम, संस्था सचिव परवेश कदम, संस्था कोषाध्यक्ष अक्षय पाटिल व सदस्यों ने सहकार्य किया.