अमरावती

सिपना अभियांत्रिकी के 2 छात्रों का लॉजीट्यूट कंपनी में चयन

अमरावती/दि.28– सिपना अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय के संगणकशास्त्र अभियांत्रिकी के आयुष वालके और सूचना व तकनीकी विभाग के यश शापाने का लॉजीट्युट कंपनी में चयन हुआ है. यह कंपनी ओटीटी प्लॅटफॉर्म डेवलपमेंट क्लाउड, डेवलपमेंट, सिस्टीम इंटिग्रेशन आदि सेवा उपलब्ध करा रहा है. इसके माध्यम से उत्कृष्ट वीडियो प्लेबैक प्रस्तुतिकरण होता है. संस्था के अध्यक्ष जगदीशभाऊ गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे के मार्गदर्शन में डॉ. स्वप्नील पोतदार, डॉ. निकिता गुप्ता, प्रा. गणेश गोविंदवार, प्रा. मंगेश डंबाले ने विशेष प्रयास कर सफलता हासिल की.

Back to top button