मेघे कॉलेज के 26 विद्यार्थियों का आयबीएम में चयन
आयबीएम कंपनी में प्लेसमेंट देनेवाला विदर्भ का एकमात्र कॉलेज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे इन्स्टिटयूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च के 26 विद्यार्थियोें की आयबीएम में नियुक्ती हुई है. इस विश्वविख्यात कंपनी में प्लेसमेंट देनेवाला यह समूचे विदर्भ का एकमात्र कॉलेज साबित हुआ है. साथ ही विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इस महाविद्यालय द्वारा विगत तीन वर्षों से लगातार 500 से अधिक प्लेसमेंट करने में सफलता हासिल की गई और शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए विख्यात इस महाविद्यालय ने कोविड काल के बावजूद प्लेसमेंट ड्राईव लेने में कई नामांकित कंपनियों ने अपनी रूची दिखाई. साथ ही कोविड काल के दौरान आयबीएम जैसी नामांकित कंपनी द्वारा खुद महाविद्यालय में आकर विद्यार्थियों का चयन करना महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के लिए गौरवपूर्ण बात रही.
आयबीएम द्वारा चयनीत विद्यार्थियों परमीता अदकने, पार्थ अंभोरकर, प्राची अपाले, दीपकुमार भगत, मृणाल धर्माले, वैभव धार्मिक, धनश्री ढोले, राधिका गांधी, जान्हवी घोडकी, प्रियांक गुल्हाने, सुमीत काकड, सई हरतालकर, हिमांशू लोणारे, अजिंक्य माथूरकर, प्रिया नांदूरकर, निकिता पुरसानी, पवन राठोड, वेदांत सावरकर, सर्वेश शर्मा, देविका सिन्हा, कीर्ति तलरेजा, तन्वी तलवारे, विशाल उंबरकर, श्रेयस वाघनकर व वेदांत वानखडे का समावेश है. इन सभी विद्यार्थियों को शुरूआती पैकेज साढे 4 लाख रूपये सालाना का घोषित किया गया है. इस आशय की जानकारी ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट विभाग के अधिष्ठाता डॉ. निक्खू खालसा द्वारा दी गई है. सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य डॉ. ए. पी. बोडखे सहित अपने प्राध्यापकों को दिया है. वहीं सभी चयनीत छात्र-छात्राओं का विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य प्रा. शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा. रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे व डॉ. पूनम चौधरी एवं प्राचार्य डॉ. ए. पी. बोडखे, ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट विभाग के अधिष्ठाता डॉ. निक्खू खालसा सहित सभी प्राध्यापकों ने अभिनंदन किया है.