अमरावती

हव्याप्रमं शूटिंग रेंज के 3 छात्रों का राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयन

आदर्श मेश्राम, अनमोल मोंडे, जानवी मनतकर शामिल

अमरावती/दि.9- हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 10 वीं वेस्ट जोन चैंपियनशीप (ईस्टर्न नेशनल प्रतियोगिता) में अमरावती से आदर्श प्रमोद मेश्राम 50 मीटर पिस्टल शूटिंग, अनमोल सुधीर मोंडे 50 मीटर पिस्टल शूटिंग और जानवी विद्याधर मनतकर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के लिए तीन निशानेबाजों का फायर आर्म श्रेणी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है.
झोनल चैंपियनशिप में फायर आर्म कैटेगरी में अमरावती शहर का यह पहला पदक है. हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, उपाध्यक्ष श्रीकांत चेंडके, सचिव प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके, उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव रविन्द्र खांडेकर, शूटिंग विभाग के मुख्य प्रशिक्षक राहुल उगले, डॉ. ललित शर्मा, प्रो. आनंद महाजन सहित सभी अधिकारियों, प्रशिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र खिलाड़ियों ने सफल खिलाड़ियों को बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button