अमरावती

खोज बचाव कार्य के लिए जिले में ३०० आपदा मित्रों का चयन

दो बैचेस में ८० ने पूरा किया प्रशिक्षण

अमरावती / दि.१३- आपदा काल में आपदा व्यवस्थापन कक्ष द्वारा किए जा रहे खोज बचाव कार्य में सहायता के लिए आगे आने वाले ३०० आपदा मित्रों का चयन जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण द्वारा किया गया है. गांव-गांव के युवक, विद्यार्थी व पूर्व सैनिकों का इसमें समावेश है. जिलाधिकारी पवनीत कौर, निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसील से ३०० आपदा मित्र चुने गए है. गांव स्तर पर कोई आपदा आने पर वहां मदद के लिए तथा समुदाय को आपदा प्रबंधन संबंध में मार्गदर्शन करने के लिए आपदा मित्र कार्य करते है. आपदा मित्रों का तीन साल के लिए पांच लाख रुपए का बीमा सरकार की ओर से करवाया जाता है. तथा उन्हें लाईफ जॅकेट, फर्स्ट एड बॉक्स, सर्च लाईट, कटर रोप आदि सामग्री की किट दी जाती है. आपदा मित्रों को आपदा प्रबंधन कानून, आपदा में भूमिका, खोच व बचाव कार्य करना, व्यवस्थापन, सीपीआर कृत्रिम ऑक्सिजन, बाढ़ से नागरिकों सुरक्षित बाहर निकालना आदि संबंध में मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया जा रहा है, यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर ने दी. अब तक दो बैचेस में कुल ८० आपदा मित्रों ने प्रशिक्षण पूरा किया है. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में ५० आपदा मित्रों की तीसरी बैच का प्रशिक्षण शुरु है, ऐसा रामेकर ने बताया.

Related Articles

Back to top button