अमरावती

नपं चुनाव के लिए 4 निरीक्षकों का चयन

बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी ने किया चुनाव का नियोजन, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

अमरावती/दि.28 – आगामी नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की उपस्थिति में तथा जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. जिसमें जिले के चारों नगर पंचायत में कांग्रेस की सत्ता लाने नियोजन कर चार निरिक्षकों का चयन किया गया. सभी को काम में जुटने के निर्देश जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने दिए. बैठक में पूर्व विधायक प्रा. विरेंद्र जगताप, जिला निरिक्षक रविंद्र दरेकर समेत निरिक्षक सुनील कोल्हे व धनंजय देशमुख उपस्थित थे.
धारणी, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर व भातकुली इन नगर पंचायतों का कार्यकाल इसी माह समाप्त हुआ. जिससे ग्राम पंचायत चुनाव समाप्त होते ही नगर पंचायत चुनावों की घोषणा के संकेत हैं. इसी के चलते पूर्व तैयारी व नियोजन के लिए कांग्रेस ने बैठक ली. पालकमंत्री ठाकुर ने मार्गदर्शन कर चारों नगर पंचायत पर झंडा लहराने के निर्देश दिए. जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने सत्ता प्राप्त करने के लिए किया नियोजन प्रस्तुत कर सभी नगर पंचायतों पर कांग्रेस का झंडा फहराने का दावा किया. उसी प्रकार इस संदर्भ में स्थानीय पदाधिकारियों को नियोजनकी सूचना दी. पार्टी की ओर से सुनिल कोल्हे को नांदगांव खंडेश्वर व धारणी नगर पंचायत की जिम्मेदारी दी गई. जबकि धनंजय देशमुख को तिवसा व भातकुली का जिम्मा सौंपा गया. बैठक में पंकज मोरे, तहसील अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, मुकद्दर पठाण, अतुल देशमुख, मुकुंद देशमुख, अमोल धवसे, संजय लायदे, निशिकांत जाधव, सिद्धार्थ बोबडे उपस्थित थे.
स्थानीक पदाधिकारियों को भी नपं की जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए उनकी मीटींग भी ली गई है. तिवसा नगर पंचायत निरीक्षक के तौर पर जयंत देशमुख को जिम्मेदारी दी गई है. यहां रविवार की शाम बैठक हुई. नांदगांव खंडेश्वर की जिम्मेदारी गिरीश कराले पर है. यहां 28 दिसंबर की शाम 6 बजे बैठक होगी. धारणी की जिम्मेदारी सभापति बालासाहब हिंगणीकर को दी गई है. यहां 2 जनवरी को दोपहर 2 बजे बैठक होगी. उसी प्रकार भातकुली तहसील का जिम्मा गणेश आरेकर को सौंपा है. यहां 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे बैठक होगी.

Related Articles

Back to top button