अमरावती

आयटीआय के 41 विद्यार्थियों का टेक्नोक्रॉफ्ट कंपनी में चयन

आयटीआय के संयुक्त्त तत्वावधान में आज रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया

अमरावती/ दि.10 – जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी कार्यालय, बी.टी.आर.आय., आयटीआय के संयुक्त्त तत्वावधान में आज रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिले की विविध आयटीआय के 41 विद्यार्थियों का टेक्नोक्रॉफ्ट कंपनी में चयन किया गया. सम्मेलन में जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी के के.एस. विसाले, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की प्राचार्या मंगला देशमुख ने मार्गदर्शन किया.
इस समय टेक्नोक्रॉफ्ट कंपनी के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जॉन्सन सेमियुअल, प्राचार्य सुरेश कुंभरे उपस्थित थे. इसके पश्चात भी निरंतर विविध कंपनियों व्दारा रोजगार सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा ऐसा जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी के. एस. विसाले ने कहा.

Back to top button