अमरावतीमहाराष्ट्र

द्बितीय राष्ट्रीय महिला विद्यार्थी संसद में विद्यापीठ के 5 छात्राओं का चयन

अमरावती/दि.30– ए.आय. यु नई दिल्ली की ओर से आयोजित पारूल विद्यापीठ , वडोदरा गुजरात में 9 से 11 अप्रैल 2024 के दौरान होेनेवाली द्बितीय राष्ट्रीय महिला विद्यार्थी संसद में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. चयन हुए विद्यार्थियों में इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मसी एन्ड रिसर्च, बडनेरा के गौरी कालमेघ, प्रो. राम मेघे इंजीनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट बडनेरा की रिया जावरकर, श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की साक्षी सोमवंशी, श्रीमती आर. डी.जी. महिला महाविद्यालय अकोला की निविता मौर्य व जगदंब अभियांत्रिकी महाविद्यालय यवतमाल की योगेश्वरी राठोड का समावेश है. छात्राओं की टीम व्यवस्थापक के रूप में प्रो. राम मेघे ंइंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के प्रा. शुभम कदम, डॉ. आर. जी. राठोड कला व विज्ञान महाविद्यालय, मूर्तिजापुर के डॉ. तृप्ती तट्टे का चयन किया गया है. चयन होनेवाली छात्राओं का प्रशिक्षण क्लास 2 अप्रैल को संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के विवेकानंद विद्यार्थी भवन में होगी.

Back to top button