अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय महिला विद्यार्थी संसद में विवि की 5 छात्राओं का चयन

अमरावती/दि.28– एआईयू नई दिल्ली की ओर से गुजरात के वडोदरा स्थित पारुल विद्यापीठ में 9 से 11 अप्रैल के दौरान द्वितीय राष्ट्रीय महिला विद्यार्थी संसद का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की 5 छात्राओं का चयन किया गया.
राष्ट्रीय महिला विद्यार्थी संसद में हिस्सा लेने हेतु चयनीत छात्राओं में बडनेरा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मसी एण्ड रिसर्च की गौरी कालमेघ, प्रा. राम मेघे इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट की दिया जावरकर, अमरावती स्थित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की साक्षी सोमवंशी, अकोला स्थित श्रीमती आर. डी. जी. महिला महाविद्यालय की निविदा मौर्य व यवतमाल स्थित जगदंब अभियांत्रिकी महाविद्यालय की योगेश्वरी राठोड का समावेश है. छात्राओं के टीम व्यवस्थापक के तौर पर प्रा. राम मेघे इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट (बडनेरा) के प्रा. शुभम कदम तथा डॉ. आर. जी. राठोड कला व विज्ञान महाविद्यालय की डॉ. तृप्ति तट्टे का चयन किया गया है.
राष्ट्रीय महिला विद्यार्थी संसद हेतु चयनीत पांचों छात्राओं का प्रशिक्षण आगामी 2 अप्रैल को संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के विवेकानंद विद्यार्थी भवन में आयोजित किया गया है, ऐसी जानकारी विद्यार्थी विकास विभाग संचालक डॉ. राजीव बोरकर द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button