हव्याप्र के अर्जुन सिंग का आंतर विद्यापीठ कुश्ती स्पर्धा में चयन
मान्यवरों ने अभिनंदन कर दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.28– हव्याप्र मंडल में 3 से 5 दिसंबर के दौरान आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में विदर्भ से लगभग 150 कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. स्पर्धा में सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के बीई द्बितीय वर्ष के छात्र अर्जुनसिंग राहल ने ग्रीको-रोमन 77 किलो वजन गट की स्पर्धा में सफलता प्राप्त की थी. जिसमें अर्जुनसिंग का हरियाणा के भिवानी में होने जा रही आंतर विद्यापीठ कुश्ती स्पर्धा में चयन किया गया. अर्जुनसिंग एक समय की विख्यात सिख बैंड पार्टी के संचालक कृपालसिंग राहल के नाती है. फिलहाल सिख बैंड पार्टी का संचालन अर्जुन के पिता कुलदिपसिंग राहल कर रहे है.
अजुर्नसिंग ने हव्याप्र मंडल कुश्ती विभाग के डॉ. संजय तिरथकर, डॉ. रणवीर सिंग राहल, जीतेंद्र भुयार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया. अर्जुनसिंग के काका रणवीरसिंग राहल विदर्भ केसरी है व अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक के साथ पुलिस विभाग में कार्यरत है. अर्जुनसिंग की सफलता पर हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. श्रीकांत चेंडके, सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्राचार्य संजय खेरडे, प्रा. अभिषेक अनासने, डॉ. संजय तिरथकर, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रविंद्र खांडेकर, अतुल तिरथकर, मो. परवेजय, मुरारी श्रीवास ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.