अमरावती

समता परिषद के महानगर अध्यक्ष पद पर अशोक दहीकर का चयन

छगन भुजबल के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति के सभापति तथा समता परिषद के ज्येष्ठ पदाधिकारी अशोक दहीकर की अ.भा. महात्मा फुले समता परिषद केक महानगर अध्यक्ष पद पर हाल ही में नियुक्ति की गई. यह नियुक्ति समता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष तथा राज्य के कॅबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने नाशिक की बैठक में कर अशोक दहीकर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
इस समय अमरावती जिला समता परिषद पूर्व विभाग के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर लेकुरवाले, रवि सोनावणे आदि उपस्थित थे. इसके लिये छगन भुजबल का आभार मान नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत समता परिषद के प्रदेश सचिव डॉ. गणेश खारकर, पूर्व जिलाध्यक्ष एड. बाबुराव बेलसरे, प्रभाकर वानखडे,पूर्व महानगरअध्यक्ष संजय वर्‍हेकर, डॉ.रवीन अंबाडकर,विपुल नाथे, प्रा. प्रफुल्ल भोजने, प्रा. नाना मालधुरे, प्रा. देवीदास उमप, अशोक टेंभरे,संजय मापले, प्रभाकर घाटोल, बालासाहब भोजने, र विन्द्र श्रीखंडे, चेतन मानकर, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष मीना बकाले, सुरज लोखंडे ने किया है.

 

Back to top button