अमरावती

दिल्ली के प्रजासत्ताक दिन के लिए भिलावेकर का चयन

अमरावती/दि.23 – केंद्र सरकार की ओर से हर वर्ष 26 जनवरी को प्रजासत्ताक दिन के पर्व पर दिल्ली में होने वाले ध्वजारोहण के लिए आयोजित समारोह में व परेड में सहभागी होने के लिए देश के कोने-कोने से विविध क्षेत्र के मान्यवरों को निमंत्रित किया जाता है. खेल, क्रीडा, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज सेवा तथा आदिवासी क्षेत्र के प्रतिनिधियों को इस समारोह में समाविष्ट कर लिया जाता है. भारत सरकार की ओर से हर वर्ष महाराष्ट्र के दो आदिवासी प्रतिनिधियों को निमंत्रित किया गया है. जिसमें संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक रामगोपाल भिलावेकर का आदिवासी विभाग में चयन किया है. धारणी तहसील के आदिवासी प्रकल्प अधिकारी मिताली शेटी ने रामगोपाल भिलावेकर के नाम की शिफारिश की है. भारत सरकार की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले प्रजासत्ताक दिन के समारोह में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व रामगोपाल भिलावेकर करेंगे.

Related Articles

Back to top button