अमरावती/दि.10 – अमरावती विद्यापीठ के राज्यपाल द्बारा नामित सदस्य अमरावती के सपूत डॉ. मनीष शंकरराव गवई का हाल ही में दिल्ली सरकार के अल्पसंख्याक आयोग के सलाहगार सदस्य पद पर किया गया. डॉ. मनीष गवई ने इतनी कम उम्र में यह सफलता हासिल की जिसमें उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. डॉ. मनीष गवई के अल्पसंख्याक क्षेत्र में सामाजिक तथा युवा कल्याण क्षेत्र में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यो को देखकर उनका चयन किया गया. दिल्ली अल्पसंख्याक आयोग का गठन दिल्ली अल्पसंख्याक आयोग अधिनियम 1999 के अंतर्गत किया गया था. 24 दिसंबर 1999 दिल्ली विधानसभा द्बारा इसे पारित किया गया था.
अधिनियम के अनुसार अधिसूचित अल्पसंख्याक समुदाय में मुस्लिम, इसाई, सिख, बौद्ध व पारसी समुदाय का समावेश है. अल्पसंख्याकों को दिए गए अधिकारों व रक्षा करने की महत्वपूर्ण जवाबदारी अल्पसंख्याक आयोग पर है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली राज्य सरकार अल्पसंख्याक आयोग के अध्यक्ष पद पर जाकीर खान का चयन किया था. अल्पसंख्याक आयोग में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्बारा एक अध्यक्ष और अल्पसंख्याक समुदाय के दो सदस्य नियुक्त किए गए है. जिसमें एक सदस्य के रुप में शहर के सपूत डॉ. मनीष शंकरराव गवई का चयन किया गया. उनका कार्यकाल पांच वर्ष रहेगा. डॉ. मनीष शंकरराव गवई के चयन किए जाने पर मित्र परिवार द्बारा उनका अभिनंदन किया गया.