अमरावती

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए डॉ. मिलिंद ढोके का चयन

कला क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मान

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ११ – भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से दिए जानेवाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए कला क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने अमरावती के डॉ. मिलिंद ढोके का चयन किया गया है. वर्ष २०१७-१८ व २०१८-१९ के लिए सरकार की ओर से मंगवाए गये नामांकन में डॉ. मिलिंद ढोके ने स्थान प्राप्त किया है. फिल्म निर्मिति के अलावा अन्य कला क्षेत्र में मिलिंद ढोके अनेक वर्षो से कार्यरत है.सामाािजक क्षेत्र में भी डॉ. ढोके की अलग पहचान है. सामजिक संदेश देनेवाली फिल्मों के अलावा लघु फिल्मों के माध्यम से ढोके ने सामाजिक परिवर्तन लाया है. भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से किए जानेवाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए मंगवाये गये नामांकन में डॉ. मिलिंद ढोके का नामांकन अव्वल रहा. उनको समिति की ओर से पुरस्कार के लिए नाम पर मुहर लगाई है. अमरावती के बी.एस. इंगले, आदर्श शिक्षा पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्राध्यापक और एस.जी. बॉयज हाईस्कूल परतवाडा के पूर्व उपप्राचार्य अंबादास वानखडे ने डॉ. मिलिंद ढोके के नामांकन के लिए अनुमोदन किया. जल्द ही सरकार की ओर से आयोजित किए जानेवाले कार्यक्रम में ढोके का सम्मान किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button