अमरावती

किसान नेता अरविंद उर्फ बाबुजी नलकांडे का चयन

भाजपा बुध्दीजीवी आघाडी के विदर्भ संयोजक पद पर

दर्यापुर प्रतिनिधि/ १८ – महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील, बुध्दीजीवी आघाडी के राज्य संयोजक पूर्व सांसद प्रदीप रावत व इस आघाडी के समनवयक माधव भंडारी की उपस्थिति में हाल ही में हुई बैठक में राज्य की कार्यकारिणी के सहसंयोजक सहित विभागवार प्रमुखों की घोषणा कार्यालय महासचिव मुकुंट कुलकर्णी व्दारा की गई.
इसमें विदर्भ आघाडी के प्रमुख के रुप में अरविंद उर्फ बाबुजी नलकांडे का चयन किया गया. विदर्भ प्रमुख के रुप में उनका चयन किये जाने पर राज्यभर के विविध क्षेत्रों के अनेक कार्यकर्ताओं व्दारा व्हॉट्सअॅप, फोन व फेसबुक इन समाज माध्यमों व्दारा उनका अभिनंदन किया गया है.

Back to top button