अमरावतीमहाराष्ट्र

पांच शिक्षको का आदर्श शिक्षक पुरस्कार हेतु चयन

पत्रपरिषद में संगठन के सदस्यों ने दी जानकारी

अमरावती/ दि. 05– कोचिंग क्लास चलाने वाले शिक्षक रात दिन मेहनत कर विद्यार्थियों को पढ़ा कर उनके विषय में सफल बनाने के लिए अहम भुमिका निभाते है. मगर उनको राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान नहीं मिल पाता है. ऐसे में कोचिंग क्लासेस टिचर्स फेंडरेशन एंड सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र संगठन की ओर से राज्य के पांच शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. यह पुरस्कार आने वाले 2 अक्टुबर को वर्धा शहर के सेवाग्राम में आयोजित संगठन की बैठक के दौरान शिक्षकों को प्रदान किए जाएगे. इस आशय की जानकारी स्थानीय वॉलकट कम्पॉऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में संगठन की ओर से पत्रपरिषद के दौरान दी गयी.
जानकारी देते हुए कोचिंग क्लासेस टिचर्स फेंडरेशन एंड सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र संगठन के राज्याध्यक्ष प्रा. बंडोपंत भुयार ने बताया कि शासन की ओर से राज्य के में जिलास्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर ऐेसे अनेक पुररस्कार विभागीय स्तर पर शाला व महाविद्यालय के शिक्षकों को दिए जाते है. मगर निजी ट्युशन चलाने वाले शिक्षकों को इस तरह का कोई पुरस्कार नहीं मिल पाता है. इसी बात को ध्यान में रख कर संगठन की ओर से वर्षो से ट्युशन क्लास चलाने वाले राज्य के नारायण विश्वनाथ उंटवाले(सांगली),अशोकराव विठ्ठलराव देशमुख (जलगांव जामोद,बुलढ़ाना), सुभाष देसाई (कोल्हापुर), वामन शंकरराव पवार (वर्धा), विजय डोशी(नाशिक) ऐसे पांच शिक्षकों को आर्दश शिक्षक पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इन सभी पांचों शिक्षकों को संगठन की आगामी 2 अक्टुबर को सेवाग्राम में होने वाली बैठक के दौरान अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. पत्रपरिषद में राजाध्यक्ष प्रा. बंडोपंत भुयार के साथ ही सुधीर यावलकर, सुनिल मानकर, सुरेन्द्र पाथरे, विशाल बारबुध्दे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button