अमरावती

अमरावती की चार प्लेयर का चयन

श्रद्धा काटोलकर लडकियों में उत्कृष्ट

एमेचोर कुराश असो.
अमरावती/दि.24- जिला एमेचोर कुराश असो. के चार खिलाडियों का राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु सिलेक्शन हुआ है. कोल्हापुर में आयोजित राज्यस्तरीय स्पर्धा में अमरावती की टीम ने चार गोल्ड मेडल और एक कांस्य पदक जीता. श्रद्धा काटोलकर, मानसी मलिए, श्रुति सोलंके, कुणाल भारस्कर ने स्वर्ण और संकेत सपकाल ने कांस्य मेडल जीता. गोल्ड जीतने वाले चारों खिलाडियों का राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयन होने की जानकारी संगठन के अध्यक्ष रुपेश मोरे ने दी. यह खिलाडी अपनी सफलता का श्रेय रुपेश मोरे, उपाध्यक्ष श्यामकांत विल्हेकर, मुख्य प्रशिक्षक और सचिव नीतेश मोरे, कोषाध्यक्ष सुदर्शन कोलटक्के, वैभव अनकुरकार, अथर्व काले, दर्शन शर्मा, अभिजीत चुनकीकर, राम गुरव, निशांत बारब्द्धे और संगठन पदाधिकारी और अभिभावकों को देते हैं.

Back to top button