* प्रशासन में पांच विद्यार्थियों की नियुक्ति
अमरावती /दि.11– महापालिका के स्पर्धा परीक्षा अध्ययन केंद्र को पुन: सफलता मिली है. जब 5 विद्यार्थियों का विविध प्रशासकीय पदों पर चयन और नियुक्ति हो गई है. उनमें अंकुश कंटाले, मयूरी गणवीर, मयूरी गादरे को जिला न्यायालय में कनिष्ठ लिपिक के रुप में, रेणुका भोजने को ठाणे जिला न्यायालय में और राजपाल लोखंडे को नागपुर कारागृह में पुलिस सिपाही पद पर नियुक्ति मिली है.
उपायुक्त नरेंद्र वानखडे की कल्पकता से मनपा अध्ययन केंद्र का प्रकल्प संचालित है. गाडगे नगर, गोपाल नगर, साई नगर में मनपा के अध्ययन केंद्र में पढ रहे विद्यार्थी प्रशासनिक पद की परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे है. उनका आज दोपहर वानखडे ने सत्कार किया, शुभकामनाएं दी. इस प्रकल्प में महिला व बालविकास अधिकारी एवं शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने भी पहल की है. इस समय विद्यार्थी सर्वश्री अमोल साकोरे, विशाल इंगोले, श्रीधर हिवराले, अनिकेत भांडे और अन्य उपस्थित थे.