युवक बिरादरी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद पर गौरव इंगले का चयन
युवक बिरादरी की आमसभा में एकमत से निर्णय
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – युवक बिरादरी राष्ट्रीय युवा सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव इंगले का हाल ही में चयन किया गया. गत 5 जून को हुई युवक बिरादरी की आमसभा में एक मत से यह निर्णय लिया गया. गौरव इंगले का बीते 10 वर्षों से युवक बिरादरी के साथ अन्य महत्वपूर्ण कडियों में योगदान मिल रहा है. युवक बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिर से नियुक्ति की गई है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर फिल्म अभिनेत्री रोहिनी हटगंडी के अलावा वनराई के प्रमुख रविंद्र धारिया का चयन किया गया है. अभिनेता अभिषेक बच्चन की अध्यक्षता में युवक बिरादरी का पूरा कामकाज देखने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद का भी गठन किया गया हेै. इनमें आशुतोष शिर्के, स्वर क्रांति, संज्योत वडालकर, देवेंद्र सिंह, गौरव इंगले, निहार देवरुखकर, लिना शेटे, सईद झकेरिया का कार्यकारी परिषद पर चयन किया गया है. विदर्भ में युवक बिरादरी के कार्यक्रम बडे पैमाने पर सफलतापूर्वक आयोजन कर युवाओं को प्रेरित करने वाले गौरव इंगले पर युवक बिरादरी ने बडी जिम्मेदारी दी है. गौरव इंगले का चयन होने पर सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद विदर्भ के अलावा जिला स्तर पर भी कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा.