* डीसीपीई की छात्राएं
अमरावती/दि.31– हव्याप्रमं संचालित डीसीपीई कॉलेज की चार छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर आंतर विश्वविद्यालय कुश्ती स्पर्धा हेतु चयन हुआ है. उनमें 53 किलो समूह में कोमल गवई, 55 किलो समूह में धनश्री पठारे, 62 किलो में उमा भारती, 68 किलो में खुशबू चौधरी का समावेश है. यह पहलवान आगामी 6-9 जनवरी दौरान पुणे की फुले विवि की मेजबानी में करजत, अहमदनगर में होने जा रही आंतर विवि स्पर्धा में भाग लेंगी. इस स्पर्धा में देश की 560 विवि की 700-800 महिला पहलवान सहभागी होने की जानकारी प्रा. डॉ. संजय तिरथकर ने दी.
प्रा. डॉ. तिरथकर विदर्भ केसरी रहे हैं. उनके तथा डॉ. रणवीर सिंह राहल, जीतेन्द्र भुयार के मार्गदर्शन में यह महिला पहलवान प्रैक्टिस करती हैं. इन्होंने अमरावती विद्यापीठ में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है. डॉ. तिरथकर ने भरोसा जताया कि यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय विवि स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करेंगी. अमरावती का नाम ऊंचा करेंगी. खिलाड़ियों को पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डॉ. रमेश गोडबोले, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. श्रीकांत चेंडके, प्राचार्य डॉ. उदय मांजरे, डॉ. संजय तिरथकर, प्रा. रविन्द्र खांडेकर ने शुभकामनाएं दी है.