अमरावती/दि. 12– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय तथा कृषि संचालनालय महाराष्ट्र राज्य, उपसंचालक क्रीडा व युवक सेवा अमरावती विभाग, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व शिवाजी शिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 5 दिसंबर तक जिलास्तरीय और 8 दिसंबर को विभाग स्तरीय युवा महोत्सव श्रीमती विमलाताई देशमुख सभागृह में संपन्न हुआ. इस स्पर्धा में पांचों जिले की टीमों का समावेश था. स्पर्धा में सरकार बहुउद्देशीय संस्था अमरावती पथनाट्य स्पर्धा में प्रथम क्रमांक हासिल कर राज्यस्तरीय स्पर्धा में प्रवेश किया है.
इस पथनाट्य स्पर्धा का विषय खडे अनाज का उत्पादन बढाने के लिए विज्ञान का इस्तेमाल और सामाजिक विकास में विज्ञान का योगदान था. इसमें से खडा अनाज विषय नियुक्त किया गया है. संयुक्त राष्ट्र की महासभा में 2023 वर्ष आंतर्राष्ट्रीय पौष्टिक खडा अनाज वर्ष के रुप में मनाने का निश्चित हुआ. इस निमित्त शासन ने इन फसलों का क्षेत्र, उत्पादन और उत्पादकता बढाने का कार्यक्रम शुरु किया. उत्पादन बढाने के लिए राज्य के किसानों को प्रोत्साहित किया गया. इसी विषय पर सरकार बहुउद्देशीय संस्था के कलाकारों ने पथनाट्य के माध्यम से संदेश दिया. इसमें शामिल कलाकार सौरभ शेंडे, प्रणव कोरे, आदित्य पांचघरे, त्रिशूल गभने, प्रेम पत्रे, वसुंधरा निस्ताने, तनवी लिखितकर, भारत वानखेडे, मोहित वाठोडकर, प्रणव बाभुलकर आदि थे. साथ ही संस्था के पदाधिकारी स्नेहशील गणवीर, गणेश वानखेडे, अभिजीत झाडे का विशेष सहयोग मिला.