भारतीय महाविद्यालय रासेयो स्वयंसेवकों का विद्यापीठस्तरीय शिविर के लिए चयन
मोर्शी/दि.5– भारतीय विद्या मंदिर अमरावती द्बारा संचालित भारतीय महाविद्यालय के रासेयो पथक अंतर्गत स्वयंसेवकों का गो.सी. टोम्पे कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय चांदुर बाजार यहां संपन्न राज्यस्तरीय प्री पेड आवाहन कैम्प, राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय एडवेंचर कैम्प प्रेरणा व उत्कर्ष कैम्प में चयन किया गया. इस अवसर पर फिजिकल फिट ग्रुप व कल्चरल ग्रुप अंतर्गत स्वयंसेवकों ने सहभाग लिया था.
इस शिविर में श्याम चौधरी,अनिकेत भुयार, कमलेश तंतरपाले, सुमित पलसपगार, अश्विनी तिडके, दुर्गा युवानाते, पूजा अढाउ, सानिका कडू ने सहभाग लिया था. सहभाग लेनेवाले रासेयो स्वयंसेवकों में से फिजिकल फीट ग्रुप अंतर्गत अनिकेत भुयार, कमलेश तंतरपाले, सुमित पलसपगार का तथा कल्चरल ग्रुप अंतर्गत अश्विनी तिडके, दुर्गा युवानाथे का चयन संत गाडगेबाबा विद्यापीठ यहां संपन्न होनेवाले विद्यापीठ स्तरीय शिविर के लिए चयन किया गया. जिसमें रासेयो स्वयंसेवकों का प्रा. डॉ. आर.जी. बांबोले, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भगवान साबले, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल. आर. टेंभुर्णे, रासेयो सहा. अधिकारी प्रा. गोपाल भलावी तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.