अमरावती/दि.21-नागरी सेवा व क्रीडा संचालनालय पुणे, जिला क्रीडा परिषद व उपसंचालक क्रीडा व युवक सेवा अमरावती व अकोला जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा 12 व 13 सितंबर को विभागीय टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन अकोला में किया गया. इस स्पर्धा में स्थानीय नारायणा विद्यालयम की उत्कृष्ट खिलाडी ईश्वरी धावडे ने सभी खिलाडियों को पराजित कर 14 वर्ष आयुगट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस सफलता से ईश्वरी ने राष्ट्रीय पूर्व चयन स्पर्धा के लिए जगह बनाई है. यह स्पर्धा परभणी में 23 से 25 सितंबर दौरान होगी. नारायणा विद्यालयम अमरावती विभाग में एकमात्र ऐसी स्कूल है जिसे स्कूल के प्रत्येक खिलाडी को उनके पसंदीदा खेल हेतु सुविधा उपलब्ध कराई है. प्राचार्य सचिन भेलकर ने स्कूल की ओर से खिलाडियों को खेल सुविधा व खेल प्रशिक्षकों की व्यवस्था करवाई है. इसके अलावा स्कूल के क्रीडा विभाग प्रमुख डॉ. निलेश रेवस्कर भी खिलाडियों को प्रोत्साहित करते है. ईश्वरी धावडे यह नारायणा विद्यालयम की कक्षा 7 वीं की छात्रा है. वह टेबल टेनिस की उत्तम खिलाडी है. प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय पंच एच. ए.खान के मार्गदर्शन में वह प्रशिक्षण ले रही है. राष्ट्रीय पूर्व चयन स्पर्धा के लिए वह 24 सितंबर को परभणी के लिए रवाना होंगी. ईश्वरी की सफलता पर प्राचार्य सचिन भेलकर, डॉ. निलेश रेवस्कर व प्रशिक्षक एच. ए. खान, चंद्रकांत लाटेकर, श्रुतिका खंडारे, नेहा मांनमोडे, क्षितीज मोहोड, संघरक्षक बडगे ने अभिनंदन कर चयन स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी.