स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के संगीत शिक्षक का वेबिनार हेतु चयन
ग्लोबल एज्युकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लखनऊ का उपक्रम
धामण्गांव रेल्वे/ दि.16 – श्री दत्ताजी बालकल्याण शिक्षण संस्था व्दारा संचालित स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के संगीत शिक्षक गौरव देवघरे का ग्लोबल एज्युकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लखनऊ उत्तरप्रदेश की ओर से ऑनलाइन वेबिनार के लिए चयन किया गया था. ‘रोल एंड कंट्रिब्युशन ऑफ म्युजीक इन स्कूल एज्युकेशन’ यह ऑनलाइन वेबिनार का विषय था.
ऑनलाइन वेबिनार में उपस्थितों को गौरव देवघरे ने अपने संबोधन में संगीत का शालेय जीवन में क्या महत्व है यह विषद किया, व संगीत ही जीवन का मूल आधारस्तंभ है इस प्रकार से अपने विचार व्यक्त किए. वेबिनार का संचालन प्रशिक्षक ग्लोबल एज्युकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के संचालक प्रदीप माल ने किया. शिक्षक देवघरे का ऑनलाइन वेबिनार हेतु चयन किए जाने पर शाला के प्राचार्य डॅा. भैरोबा मुंजाल, पर्यवेक्षिका शबाना खान, मीडिया हेड व इंग्लिश शिक्षक नितीन श्रीवास व सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.