पहले लोकगौरव पुरस्कार हेतु नानक रोटी ट्रस्ट का चयन
स्व. सोमेश्वर पुसदकर की स्मृति में दिया जायेगा पुरस्कार
अमरावती/दि.19- शिवसेना नेता तथा आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल के कर्ता-धर्ता रहे दिवंगत सोमेश्वर पुसदकर के स्मृति प्रित्यर्थ समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले व्यक्ति, सामाजिक संस्था व संगठन को स्व. सोमेश्वर पुसदकर स्मृति लोकगौरव पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लोक फाउंडेशन द्वारा लिया गया है. जिसके तहत स्व. सोमेश्वर पुसदकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी सोमवार 2 अगस्त को पहले लोकगौरव पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इस प्रथम लोकगौरव पुरस्कार के लिए लोक फाउंडेशन द्वारा नानक रोटी ट्रस्ट का चयन किया गया है. जिसे आगामी 2 अगस्त को समारोहपूर्वक 1 लाख रूपये नकद, सम्मानपत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान किया जायेगा.
आगामी 2 अगस्त को हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के ऑडिटोरियम में अपरान्ह 1 से 4 बजे के दौरान वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक बी. टी. देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत कार्यक्रम में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर, शालेय शिक्षा व जलसंधारण राज्यमंत्री बच्चु कडू, वनराई नागपुर के विश्वस्त गिरीश गांधी तथा हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की प्रमुख उपस्थिति में नानक रोटी ट्रस्ट को सम्मानित किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, दिवंगत सोमेश्वर पुसदकर ने अपनी जीवनकाल में जाती-धर्म, विचारधारा व संगठन का विचार तथा फर्क किये बिना समाज के सभी घटकों के लिए काम किया और सैंकडों-हजारों जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की. पुसदकर द्वारा शुरू किये गये कामों का सिलसिला आगे भी चलता रहे तथा उनकी तरह काम करनेवाले लोगों व संस्थाओं को ताकत मिले, इस हेतु लोक फाउंडेशन की ओर से प्रति वर्ष पुसदकर के स्मृति दिवस अवसर पर लोक गौरव पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है. पहले ही वर्ष इस पुरस्कार हेतु चयनीत नानक रोटी ट्रस्ट नामक संस्था राष्ट्रीय स्तर पर सभी जाति-धर्म के गरीब व निराधार लोगों के लिए काम करती है. अकेले अमरावती में ही नानक रोटी ट्रस्ट द्वारा 2 हजार से अधिक गरीब लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया जाता है. जिसके तहत इर्विन व डफरीन जैसे सरकारी अस्पतालों व शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रस्ट की ओर से रोजाना भोजनदान किया जाता है. कोविड संक्रमण की लहर तेज रहने के दौरान जब सबकुछ लॉकडाउन की वजह से ठप्प और बंद था, उस समय नानक रोटी ट्रस्ट के पदाधिकारी व सेवाधारियों द्वारा रोजाना 5 हजार से अधिक लोगों को भोजनदान किया जा रहा था. इसके अलावा प्रतिवर्ष ठंडी के मौसम में फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों पर रहनेवाले लोगों को गर्म कपडे व ब्लैंकेट का वितरण ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. इस ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता खुद लंगर में भोजन पकाते है और पुरे सेवाभाव के साथ उसका वितरण भी करते है. भाई गुरूप्रितसिंह साहब के मार्गदर्शन में ट्रस्ट की अमरावती शाखा के अध्यक्ष शंकर ओटवानी, सचिव राजकुमार दुर्गाई, कोषाध्यक्ष मनोज पुरसवानी, संदीप हसनानी, निकेश प्रथानी, गणेश ठावरानी, इंद्रकुमार लुल्ला, अजय पिंजानी, श्यामलाल पिंजानी, अमर कुकरेजा, किशनचंद पिंजानी, कीमतराम धनकानी, तुषार नागदेव आदि सहित 100 से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा इस उपक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया जाता है. सभी जाति-धर्म के लोगों तथा गरीब व निराधार लोगों के लिए काम करनेवाले नानक रोटी ट्रस्ट का लोक फाउंडेशन द्वारा पहले लोक गौरव पुरस्कार के लिए चयन किया गया है तथा इस ट्रस्ट के पदाधिकारियों को आगामी 2 अगस्त को आयोजीत कार्यक्रम में समारोहपूर्वक सम्मानित किया जायेगा.