अमरावती

पावडे विद्यालय का जिला विज्ञान प्रदर्शनी में चयन

अमरावती/ दि. 12- 50 वीं तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हाल ही में जिले के पुसदा ग्राम के टी. वाय. देशमुख विद्यालय में पंचायत समिति के शिक्षा विभाग, विज्ञान अध्यापक मंडल(ग्रामीण) तथा मुख्याध्यापक संघ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई.
इस दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी राजेन्द्र देशमुख ने की. अतिथि के रूप में शिक्षाधिकारी ( प्राथमिक)प्रिया देशमुख, गट शिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे, शिक्षा विस्तार अधिकारी, अजीत पाटिल, शिक्षा विस्तार अधिकारी संगीता सोनोने उपस्थित थे. विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन समापन समारोह की अध्यक्षता अमरावती मुख्याध्यापक संघ के तहसील सचिव रविंद्र हगवणे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षाधिकारी (माध्यमिक)प्रफुल कचवे, शिक्षा विस्तार अधिकारी डाखोरे, मुख्याध्यापक संघ के कार्याध्यक्ष मो.एजाज, ,विज्ञान अध्यापक मंडल के जिलाध्यक्ष गजानन बुरघाटे, तहसील अध्यक्ष अतुल ठाकरे, सचिव संजय कालपांडे, विनायक ताथोड आदि उपस्थित थे. इस दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में तहसील के 25 माध्यमिक शालाओं ने, 38 प्राथमिक शालाओं ने तथा माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक व प्रयेागशाला कर्मचारी शामिल हुए. जिसमें राजे संभाजी महाराज शिक्षा संस्था अमरावती द्बारा संचालित जनार्नदनराव पावडे माध्यमिक विद्यालय मासोद के कक्षा 9 वीं का विद्यार्थी आत्रेय प्रशांत चांभारे ने माध्यमिक विभाग से तीसरा स्थान प्राप्त किया.

 

Related Articles

Back to top button