हव्याप्र मंडल में योगासन स्पर्धा के लिए खिलाडियों का चयन
15 महाविद्यालयों के 48 छात्र-छात्राओं ने लिया सहभाग
अमरावती/दि15– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व्दारा आंतर महाविद्यालयीन योगसन स्पर्धा का आयोजन पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डॉ. सुरेश देशपांडे, संस्था सचिव माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में हव्याप्र मंडल व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन यहां 7 से 12 दिसंबर के दौरान किया गया था. जिसमें खिलाडियों के चयन हेतु अमरावती संभाग के पांच जिलो 15 महाविद्यालयों के 48 छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में डिसीपीए के प्राचार्य के.के. देबनाथ की अध्यक्षता में योगगुरु अरुण खोडसकर के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में योगासन चयन समिति अध्यक्ष डॉ. वशिष्ठ खोडसकर, सदस्या डॉ. पराते मैडम, प्रा. मेंढे मैडम व योग विभाग प्रमुख डॉ. एस.एम. लाभडे मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्तावित डॉ. वशिष्ठ खोडसकर ने रखते हुए संपूर्ण कार्यक्रम की रुपरेखा व नियमावली की जानकारी दी. इस अवसर पर प्रा. देबनाथ ने स्पर्धकों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन संदीप मांदले ने किया तथा आभार प्रा. नितिन काले ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. अर्चना देशपांडे, प्रा. संपदा आगरकर, प्रा. प्रतीक पाथरे, प्रा. विजय गांजरे, प्रा. भूषण परलीकर, प्रा. प्रणय पवार ने अथक प्रयास किए.