राज्यस्तरीय भजन प्रतियोगिता के लिए प्रमोद पोकले एवं संघ का चयन
औरंगाबाद में गूंजेंगे संतों के भजनोंके सूर
* महाराष्ट्र की 38 भजन टीमें भाग लेंगी
अमरावती/दि.27 – महात्मा गांधी स्मृति के तहत महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडलद्वारा राज्यस्तरीय कामगार भजनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और यह प्रतियोगिता 29 और 30 जनवरी को तापड़िया नाट्य मंदिर, निराला बाजार, औरंगाबाद में संपन्न होगी.
इस दो दिवसीय राज्यस्तरीय भजन प्रतियोगिता के लिए कोंकण, मुंबई, पुणे, मराठवाड़ा, खानदेश, विदर्भ और पूरे महाराष्ट्र से कूल 38 प्रमुख कामगार भजन मंडल उपस्थित होंगे. अमरावती जिले का प्रतिनिधित्व कामगार कल्याण केंद्र, गांधी चौक के प्रमोद पोकळे एवं उनकी टीम करेंगे. ललित कला भवन, छाबड़ा प्लॉट, अमरावती में आयोजित समूहस्तरीय भजन प्रतियोगिता में पोकले की टीम ने जिले की सर्वश्रेष्ठ भजनी टीम के रूप में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया था.
प्रमोद पोकले की टीम में तबले पर प्रशांत दुधे, पखवाज नीलेश रुमणे, हारमोनियम नीलेश बिरहा और ताल एवं कोरस पर सर्वश्री राजेंद्र इंगोले, सुभाष सुने, अशोक रुमणे, अनुप सुने, गणेश खंडार, प्रज्वल वांगे, सुनील तायडे, मोहन पोकळे, मनोज लांडोरे और रवींद्र ढवले जैसे साथी भजन कलाकार शामिल हैं.
प्रमोद पोकळे की टीम के चयन पर अमरावती के कामगार कल्याण अधिकारी सत्यजीत चौधरी, प्रभारी सहायक कल्याण आयुक्त श्रीमती वैशाली नवघरे, पार्षद प्रदीप हिवसे, संगीतकार प्रदीप गवलीकर, प्रो. नारायण दारेकर और प्रो. विद्याताई जायले और राज्यस्तरीय के लिए प्रमोद पोकले की टीम को औरंगाबाद में होगी कामगार भजनी प्रतियोगिता के सुयश हेतू केंद्र संचालक सचिन खारोडे, अजय पाण्डेय एवं अनिल गायकवाड ने प्रमोद पोकले सहित सभी साथी भजन कलाकारों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीयभजन प्रतियोगिता में सफलता की कामना की है.