प्राचार्य डॉ. भांगडिया का विएमवि अकॅडेमिक कौन्सिल में चयन
तीन साल के लिए की गई नियुक्ति
अमरावती/दि.23-श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया की तीन साल के लिए शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था अमरावती के अकॅडेमिक कौन्सिल पर सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है.
प्राचार्य डॉ. भांगडिया विगत 18 वर्षों से श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में कार्यरत है. उनके कार्यकाल में महाविद्यालय की निरंतर प्रगति हो रही है. विद्यापीठ परीक्षा में प्राविण्य के साथ क्रीडा विभाग में महाविद्यालय के विद्यार्थी अमरावती विभाग का नाम देश व विदेश में रोशन कर रहे है. लंबा प्रशासकीय अनुभव और उच्च शैक्षणिक तथा नैक मूल्यांकन करने के लिए सदस्य के रूप में 12 राज्य के 20 महाविद्यालयों का मूल्यांकन किया है.
संशोधन कार्य में रूचि रहने वाले प्राचार्य भांगडिया ने लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के संशोधन के साथ 6 किताबें लिखी है. उनके मार्गदर्शन में 6 विद्यार्थियों को पीएचडी प्राप्त होकर 8 विद्यार्थी पीएचडी कर रहे है. कई सामाजिक संस्था के वे पदाधिकारी कार्य है और अनेक समाजाभिमुख कार्य निरंतर कर रहे है.
अमरावती विद्यापीठ के सीनेट सहित अनेक प्राधिकरण में कार्य करने का मौका प्राचार्य डॉ. भांगडिया को मिला है. वर्तमान में वे गो.से. महाविद्यालय में बोर्ड ऑफ स्टेडिटीज सदस्य के रुप में विगत 10 वर्षों से सेवा दे रहे है. ऐसे में उनकी नियुक्ति अमरावती के शासकीय ज्ञान विज्ञान संस्था में अकॅडेमिक कौन्सिल सदस्य होने का गौरव प्राप्त होने से प्राचार्य डॉ. भांगडिया का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.