अमरावती

शिवाजी के ऋग्वेद, तनुश्री का राज्यस्तर पर चयन

मोर्शी- /दि.13  महाराष्ट्र बटालियन अमरावती से संलग्न स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के एनसीसी कॅडेट्स कार्पोरल ऋग्वेद भुयार व तनुश्री डहाके इन दोनों की क्रमशः अहमदनगर व कोल्हापुर में महाराष्ट्र एनसीसी डायरेक्ट द्वारा ली गई राज्यस्तरीय पॉईंट टू-टू राइफल शूटिंग स्पर्धा के लिए चयन किया गया है.
ये दोनों विद्यार्थी मोर्शी तहसील के छोटे से गांव गोराला के हैं. राज्यस्तरीय कैम्प यह तीन दिनों तक चलने के साथ ही इनमें से 12 लड़के-लड़कियों का दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन होगा. मुख्याध्यापक एस.एम. बोेंडे, उपमुख्याध्यापक एम.डब्ल्यु. डोंगरे, पर्यवेक्षक आर.एम. देशमुख, एनसीसी ऑफीसर एस.आर. देशमुख, शिक्षक प्रतिनिधि प्रेमा नवरे, शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि प्रदीप धोटे ने उनका अभिनंदन कर उन्हें आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी है.

Back to top button