अमरावती

रोलर स्केटिंग के विद्यार्थियों का चयन

विभागीय स्पर्धा में दिखाया जौहर

अमरावती/दि. 20– अमरावती जिला रोलर स्केटिंग संगठन के स्कैटर्स ने विभागीय शालेय स्पर्धा में सभी समूह में अच्छा प्रदर्शन किया. उनका चयन अगली स्पर्धा के लिए किया गया है. उनमें क्वॉड प्रकार में स्वरा नांदूरकर, वैदेही काकडे, राघिनी लोखंडे, आयुषी चौरे, तनय बोंडे, नवीन शंके, मोहम्मद हुसैन तथा इनलाइन प्रकार में इंद्रायणी पिंपलकर, रुचिका वासनिक, सेजल भोकरे, तनमय बोंडे, गोपाल वरु, मोईज हुसैन का चयन किया गया है.

इन विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय जिला असो. के अध्यक्ष दिलीप खत्री, उपाध्यक्ष रत्नाकर सिरसाठ, सचिव श्याम भोकरे, नीलकंठ चौधरी, स्वप्नील भोकरे, किशोर बोरकर, भारती हंबर्डे, जिला खेल अधिकारी विजय संतान, गणेश जाधव और माता-पिता को दिया है. यह विद्यार्थी रोज सुबह-शाम जिला स्टेडियम के स्केटिंग रिंक में प्रशिक्षक श्याम भोकरे व स्वप्नील भोकरे के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं.

Back to top button