अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी के खिलाडियों का विभागीय स्तर पर चयन

मोर्शी/दि.10-क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, पुणे व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती द्वारा आयोजित शालेय क्रीडा स्पर्धा 2024-25 अंतर्गत जिलाहास्तरीय शालेय तायक्वांडो जिलास्तरीय स्पर्धा हाल ही में अमरावती में हुई. इस स्पर्धा में शिवाजी विद्यालय के अंडर 14 आयुगट व अंडर-17 आयुगट में छात्र-छात्राएं सहभागी हुए थे. इनमें से 17 वर्ष आयुगट में कवीश फाटे, देवांशु सावरकर, जयश डांगे ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. इन सभी खिलाडियों का विभागीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है. छात्रों की सफलता पर स्कूल के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गीद विजय तारापुरे, अजय दिवसे, अजय हिंगणकर, राजेश मुंगसे व सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.

 

 

 

Back to top button