अमरावती

मायक्रो फाइनान्स के अभ्यास गुट में सुरेखा ठाकरे का चयन

महिलाओं को कर्ज के चक्रव्यूह से बाहर निकालने का प्रयास

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – महिलाओं के कर्ज लेने का कारण, ब्याज दर, कर्ज वितरण का तरीका, कर्ज का उपयोग, कर्ज वसूली का तरीका, वसूली समय पर न होने का कारण आदि बाते समझ लेने के लिए राज्य शासन ने एक अभ्यास ग्रुप तैयार किया. इसमें जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष तथा लक्ष्य प्रतिष्ठान की अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे का समावेश किया गया है. यह अभ्यास गुट ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सूक्ष्म वित्त आपूर्ति करने वाली संस्थाओं का अभ्यास करेगी और कर्ज से चक्रव्यूह से बचत गुट की महिलाओं को बाहर निकालकर आर्थिक समस्या के उपाय सूचित किये जाएंगे. महिलाओं को सूक्ष्म वित्त आपूर्ति करने वाली संस्थाओं से कर्ज लेना पडता है. इस कर्ज से उन्हें बाहर निकालने के लिए ग्रामविकास विभाग ने राज्यस्तरीय समिति तैयार की है. इसमें सभी ९ सदस्य महिलाएं हैं. महिलाओं व्दारा कर्ज लेने का कारण, ब्याज की दर, कर्ज वितरण का तरीका, कर्ज का उपयोग, कि तरह कर्ज वसूला जाता है, कर्ज की वसूली वक्त पर न होने का कारण, इन सभी बातों का महिलाओ के भविष्य पर होने वाले परिणाम की समीक्षा यह अभ्यास गुट लेगा. समिति के अध्यक्ष पद पर जालना जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमा अरोरा है. भंडारा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुनेश्वरी एस, धुले जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी वनमती, रत्नागिरी जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदुरानी जाखर यह शासकीय सदस्य है. इसमें राजगुरु नगर बैंक की अध्यक्षा, इसी तरह शिवसेना महिला आघाडी की सहसंपर्क प्रमुख विजया qशदे समेत अमरावती लक्ष्य प्रतिष्ठान की अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे, उस्मानाबाद की डॉ.स्मिता शहापुरकर, कोलापुर की कांचन परुलेकर यह अशासकीय सदस्य है.

Back to top button