अमरावती

विद्यापीठ की दो छात्राओं का पीएचडी के लिए चयन

कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.26 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की भौतिकशास्त्र विभाग की आंचल अनिल कुमार शर्मा का एन.आय.टी. वारंगल तेलंगना यहां तथा प्रियंका सुनील महल्ले का भारत सरकार के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई यहां पीएचडी के लिए चयन किया गया. आंचल शर्मा का डी.एस.टी. इंस्पायर फेलो तथा प्रियंका महल्ले का जूनियर रिसर्च फेलो के लिए चयन किया गया.
विद्यापीठ के भौतिकशास्त्र विभाग को यह बहुमान प्राप्त हुआ है. आंचल शर्मा ने एमएससी में स्वर्णपदक हासिल किया था. दोनो ही छात्राओं का नामांकित संस्थाओं में पीएचडी हेतु चयन किए जाने पर कुलगुुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, भौतिकशास्त्र विभाग प्रमुख गजानन मूले, पूर्व विभाग प्रमुख डॉ. एस.के. ओमनवार ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button