अमरावती

हव्याप्र मंडल के दो खिलाड़ियों का विभागीय स्पर्धा हेतु चयन

शूटींग क्लब के शरयु वर्‍हाडे व कृष्णा शेलके ने हासिल किया अजिंक्य पद

अमरावती/दि.24- हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का शूटींग क्लब लगातार सफलता हासिल कर रहा है. स्थानीय खिलाड़ियों को विश्व क्रीड़ा मंच में अवसर उपलब्ध हो रहा है. हाल ही में ग्रामीण शालेय रायफल शूटींग स्पर्धा व जिला शालेय रायफल शूटींग स्पर्धा में मंडल के शूटींग क्लब के शरयु वर्‍हाडे व कृष्णा शेलके ने अजिंक्य पद हासिल किया. हाल ही में हुई नेशनल रायफल असोसिएशन स्पर्धा से 20 नवंबर से 9 दिसंबर तक केरल में आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय शूटींग स्पर्धा के लिये दोनों खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
विगत 15 नवंबर को वरुड में हुई ग्रामीण शालेय रायफल शूटींग स्पर्धा में हव्याप्र मंडल अमरावती शूटींग रेंज की छात्रा शरयू संजय वर्‍हाडे (14) ने 400/377 स्कोर कर 14 वर्षीय आयु समूह से पहला क्रमांक प्राप्त किया है. वहीं 17 नवंबर को जिला क्रीड़ा संकुल में हुई जिला शालेय रायफल शूटींग स्पर्धा में हव्याप्र मंडल अमरावती शूटींग रेंज का छात्र क्रिष्णा विकास शेलके ने 400/387 स्कोर कर 19 वर्ष आयु समूह से द्वितीय क्रमांक हासिल किया.
इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, शूटींग क्लब के प्रशिक्षक राहुल उगले, प्रा. ललित शर्मा, आनंद महाजन को दिया है.

Related Articles

Back to top button