अमरावतीमहाराष्ट्र

नेतृत्व गुण विकास शिविर के लिए दो छात्रों का चयन

अमरावती/दि.19-स्थानीय चंफा चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंडलिक प्रशासकीय महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों का विद्यापीठ के माध्यम से नीरुल, तहसील कर्जत होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरना नेतृत्व गुण विकास शिविर के लिए चयन किया गया है. कवि कुलगुरू कालिदास संस्कृत विद्यापीठ रामटेक अंतर्गत आने वाले पुंडलिक प्रशासकीय महाविद्यालय अमरावती के बी कॉम भाग तीन के विद्यार्थी लोकेश महेंद्र गारोडे और बी कॉम भाग दो की छात्रा धनश्री सुधाकरराव करपाते ने दो रासेयो स्वयंसेवकों का राज्य सरकार द्वारा आयोजित तथा कर्जत तहसील के नेरूल में होने वाले प्रेरना नेतृत्व गुण विकास शिविर के लिए विद्यापीठ द्वारा चयन किया गया. चयनित दोनो स्वयंसेवक 17 मई से 21 मई तक होने वाले पांच दिवसीय शिविर में विद्यापीठ का नेतृत्व करेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के लिए चयन होने पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारी तथा व्यवस्थापन मंडल की ओर से उक्त दोनों विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button